कोतरी, लोरमी। राजनांदगांव जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के छठवें पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन राजनांदगांव जिले में 1 से 3 सितंबर के बीच किया गाया था। इस आयोजन में डी.ए.वी. कोतरी में पढ़ाई करने वाले छात्र आशुतोष उपाध्याय ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। समस्त चरणों को मिलाकर उन्होंने कुल 302.5 किलोग्राम का भार उठाया है। बताते चलें आशुतोष बचपन से ही मेधावी छात्र रहें है और विद्यालय में होने वाले सभी एक्टिविटी में भाग लेते हैं। अपनी इस उपलब्धि से उन्होंने सबको गौरवांवित किया है। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों के साथ- साथ विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सर, खेल शिक्षक लक्ष्मीकांत साहू व समस्त शिक्षकों ने खुशी जाहिर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
क्या है पॉवरलिफ्टिंग
पावरलिफ्टिंग एक खेल है जिसमें वजन उठाना होता है। इसमें वजन तीन कैटेगरी- स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट कैटेगरी पर उठाते हैं। वजन उठाने पर शरीर के वजन और तकनीक के अनुसार अंक मिलते हैं। समान वजन उठाने पर शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को दूसरे की तुलना में अधिक अंक मिलते हैं।